मंगलौर/कर्नाटक:मुदबिद्री अलवास कॉलेज के दो एथलीटों का टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन किया गया है. जो 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बात की जानकारी अलवा एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एम मोहन अल्वा ने दी.
बता दें, एथलीट धनलक्ष्मी और शुभा का ओलंपिक के लिए चयन हो गया है. ये दोनों 4x400 मिश्रित रिले में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के लिए मूडबिद्री अलवास शैक्षिक संस्थान से मंगलौर विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.