दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस के कारण दो एशियाई स्क्वॉश टूर्नामेंट स्थगित

एशियाई टीम चैंपियनशिप 25 से 29 मार्च के बीच कुआलालंपुर में जबकि एशियाई जूनियर चैंपियनशिप चीन के क्विंगदाओ में 29 जून से तीन जुलाई के बीच होनी थी. कोरोना वायरस के कारण इन दोनों स्क्वॉश चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है.

Asian squash events
Asian squash events

By

Published : Mar 3, 2020, 10:28 AM IST

चेन्नई: स्क्वॉश की दो प्रतियोगिताएं मलेशिया में होने वाली एशियाई टीम चैंपियनशिप और चीन में होने वाली एशियाई जूनियर वैयक्तिक चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.

एशियाई टीम चैंपियनशिप 25 से 29 मार्च के बीच कुआलालंपुर में जबकि एशियाई जूनियर चैंपियनशिप चीन के क्विंगदाओ में 29 जून से तीन जुलाई के बीच होनी थी.

स्क्वॉश खेलते खिलाड़ी

यह फैसला एशियाई स्क्वॉश महासंघ की वार्षिक आम बैठक में किया गया. इन दोनों टूर्नामेंटों की नई तारीख बाद में घोषित की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले और भी कई इवेंट कोरोना वायरस की वजह से स्थगित और रद्द किए गए हैं.

जापान में 15 मार्च को प्रस्तावित एशियाई पैदल चाल चैम्पियनशिप को दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया. इस स्पर्धा में 13 भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेना था.

कोरोना वायरस

दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया.

आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा.

कोरोना वायरस से प्रभावित टूर्नामेंट

कतर की राजधानी दोहा में आगामी आठ मार्च को होने वाली मोटो जीपी सीजन की पहली रेस भी कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई है.

घातक कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अब तक बैडमिंटन के चार ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं जिसमें चीन मास्टर्स (25 फरवरी से एक मार्च), वियतनाम अंतरराष्ट्रीय चैलेंज (24 से 29 मार्च), जर्मन ओपन (तीन से आठ मार्च) और पोलिश ओपन (26 से 29 मार्च) शामिल हैं.

स्क्वॉश

किर्गिस्तान के बिश्केक में भी 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई कुश्ती क्वॉलिफायर कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिए गए हैं. किर्गिस्तान की सरकार ने युनाइटेड वर्ल्ड रेसिलंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को बता दिया है कि वह कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट की मेजबानी की स्थिति में नहीं है.

घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं. इस विषाणु के कारण अब तक दुनिया भर में 3000 से अधिक लोगों की जान गई है और 86000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details