दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

त्वेसा ने लय हासिल की, तीन शॉट की बढ़त बनायी - women's pro golf event

त्वेसा ने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर तीन अंडर 137 है. उन्होंने कल तक शीर्ष पर रही जाह्नवी बख्शी (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना ली है. जाह्नवी ने दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर इवन पार 140 है.

त्वेसा मलिक
त्वेसा मलिक

By

Published : Mar 18, 2021, 6:37 PM IST

जयपुर: त्वेसा मलिक ने फिर से लय हासिल करके महिला प्रो गोल्फ टूर के छठे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां चार अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया और शीर्ष स्थान हासिल किया.

त्वेसा ने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर तीन अंडर 137 है. उन्होंने कल तक शीर्ष पर रही जाह्नवी बख्शी (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना ली है. जाह्नवी ने दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर इवन पार 140 है.

ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'

त्वेसा और जाह्नवी के बाद रिदिमा दिलावरी (71) तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. एमेच्योर अवनी प्रशांत ने पार 70 का कार्ड खेला और वह चौथे स्थान पर हैं.

अमनदीप द्राल ने केवल बर्डी बनायी लेकिन इस बीच चार बोगी और एक डबल बोगी की. इस दौर में 75 का स्कोर बनाने से वह संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गयी. हिताशी बख्शी भी पांचवें स्थान पर हैं.

एमेच्योर कीर्ति चौहान सातवें जबकि सेहर अटवाल और वाणी कपूर संयुक्त आठवें स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details