दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

त्वेसा मलिक ओपन डे फ्रांस में सातवें स्थान पर - ओपन डे फ्रांस

इंग्लैंड की चार्लोट थाम्पसन और गैब्रियला कोले के साथ स्थानीय गोल्फर लूसी एम शीर्ष पर हैं जिन्होंने 68 का स्कोर किया.

Tvesa malik makes it to the 7th place in Open De france
Tvesa malik makes it to the 7th place in Open De france

By

Published : Sep 18, 2020, 2:05 PM IST

पेरिस: भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने ओपन डे फ्रांस के पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया है.

मलिक ने बर्डी के साथ शुरूआत की लेकिन तीसरे और चौथे होल पर बोगी किया. उसने सातवें, आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाकर दो अंडर 34 स्कोर किया.

इंग्लैंड की चार्लोट थाम्पसन और गैब्रियला कोले के साथ स्थानीय गोल्फर लूसी एम शीर्ष पर हैं जिन्होंने 68 का स्कोर किया.

त्वेसा मलिक

दीक्षा डागर के लिए पहला दौर बहुत खराब रहा जिसने 18 ओवर 89 का स्कोर किया.

इससे पहले चौबीस वर्षीय त्वेसा मलिक ने चेक ओपन के पहले दो दिन 70 और 72 के स्कोर बनाए थे लेकिन तीसरे दिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया वहीं कुल पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया. ये भारत से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

वहीं वो पिछले साल दिसंबर में कीनिया ओपन में संयुक्त 27वें स्थान पर रही थी. उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त छठे स्थान पर रहना है जो उन्होंने 2019 में हीरो महिला इंडियन ओपन में हासिल किया था. भारत की एक अन्य गोल्फर दीक्षा डागर ने हालांकि अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन किया और वो सात ओवर 79 के स्कोर के कारण नीचे खिसक गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details