नई दिल्ली:भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा और दीक्षा स्विटजरलैंड में कट में प्रवेश से चूक गई हैं.
वी पी बैंक स्विस लेडीज ओपन चैलेंज गोल्फ में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर कट में प्रवेश करने में नाकाम रहीं हैं.
मलिक ने पहले दौर में 71 स्कोर किया था लेकिन दूसरे दौर में उनका स्कोर 77 रहा. वहीं डागर पहले दौर के 80 के बाद दूसरे दौर में 87 पर रह गई.
साना एन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है जिसने 68 का स्कोर किया.