पणजी: गोवा सरकार और भारतीय ओलम्पिक संघ के बीच नेशनल गेम्स की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही लेट हो चुके खेलों की तारीख तय करना आईओए का काम है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "आईओए को फैसला लेना है, हमने कहा है कि यह फैसला छह महीने पहले लिया जाए और हमें तारीखों के बारे में बताया जाए. हम तैयार रहेंगे."
गोवा सरकार ने कहा था कि वह नवंबर-2019 में खेलों की मेजबानी के बजाए खेलों को मई 2020 में आयोजित करना चाहती है। सावंत ने सरकार की पुरानी बात को भी दोहराया.