बर्लिन: फॉर्मूला वन ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तुर्की ग्रां प्रिक्स को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. ब्रिटेन और अन्य देशों ने यात्रा के लिए तुर्की को अपनी 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. ऐसे में जो लोग तुर्की की यात्रा करेंगे उन्हें लम्बे तथा अनिवार्य क्वारंटीन में जाना होगा.
इसी कारण से फुटबॉल की संस्था यूईएफए ने 29 मई को चैंपियंस लीग के फाइनल में इंग्लिश टीम मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच होने वाले मुकाबले को इस्तांबुल से पुर्तगाल के शहर पोटरे स्थानांतरित कर दिया है.