दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

F-1 ने कैलेंडर में किया बदलाव, तुर्की ग्रां प्रिक्स स्थगित किया गया

ऑस्ट्रिया में स्टायरियन ग्रां प्री के साथ 27 जून को एक अतिरिक्त रेस आयोजित की जाएगी, जो अब 4 जुलाई को मूल ऑस्ट्रियन ग्रां प्री से एक सप्ताह पहले होगी.

Turkish Grand Prix
Turkish Grand Prix

By

Published : May 15, 2021, 6:35 AM IST

बर्लिन: फॉर्मूला वन ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तुर्की ग्रां प्रिक्स को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. ब्रिटेन और अन्य देशों ने यात्रा के लिए तुर्की को अपनी 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. ऐसे में जो लोग तुर्की की यात्रा करेंगे उन्हें लम्बे तथा अनिवार्य क्वारंटीन में जाना होगा.

इसी कारण से फुटबॉल की संस्था यूईएफए ने 29 मई को चैंपियंस लीग के फाइनल में इंग्लिश टीम मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच होने वाले मुकाबले को इस्तांबुल से पुर्तगाल के शहर पोटरे स्थानांतरित कर दिया है.

F-1 : हेमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री, करियर की 98वीं जीत

ऑस्ट्रिया में स्टायरियन ग्रां प्री के साथ 27 जून को एक अतिरिक्त रेस आयोजित की जाएगी, जो अब 4 जुलाई को मूल ऑस्ट्रियन ग्रां प्री से एक सप्ताह पहले होगी.

इस अतिरिक्त रेस का मतलब है कि फ्रेंच ग्रां प्री को 20 जून तक आगे लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details