दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

TUNISIA VS AUSTRALIA : फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया 12 साल का सूखा, ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया - ट्यूनीशिया vs ऑस्ट्रेलिया

फीफा विश्व कप 2022 में आज पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया है.

FIFA WORLD CUP 2022  TUNISIA VS AUSTRALIA  ट्यूनीशिया vs ऑस्ट्रेलिया  फीफा विश्व कप 2022
TUNISIA VS AUSTRALIA

By

Published : Nov 26, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 6:10 PM IST

दोहा :फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आज सातवां दिन है. फीफा विश्व कप 2022 के आज पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया है. फीफा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 12 साल बाद जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010 में सर्बिया को हराया था. उसके बाद हुए दो वर्ल्ड कप में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम प्री- क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले हाफ के 23वें मिनट पर गोल करके बढ़त बनाई और यही गोल विजयी गोल रहा.

हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले हाफ में गोल के लिए सात शॉट लगाए हैं. इनमें दो टारगेट पर रहे। एक में उसे सफलता मिली. ट्यूनिशिया की बात करें तो उसके चार में से एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहे हैं.

ड्यूक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया पहला गोल
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने ट्यूनिशिया के खिलाफ 23वें मिनट में हेडर से शानदार गोल किया. कंगारू टीम ने पिछले मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल किया था, लेकिन उस मैच में 1-4 से हार मिली थी.

विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को पिछले मैच में ड्रॉ पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया. ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में अपने शुरूआती मैच में गत चैम्पियन फ्रांस से 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू रयान (कप्तान, गोलकीपर), काई रोल्स, फ्रैन करासिक, अजीज बेहिच, हैरी सौतार, आरोन मोय, रिले मैकग्री, जैक्सन इरविन, मैथ्यू लेकी, क्रेग गुडविन, मिशेल ड्यूक.

ट्यूनिशिया:आयमन डाहमेन (गोलकीपर), मोंटसार तल्बी, डायलन ब्रॉन, यासीन मेरिया, मोहम्मद ड्रैगर, अली आब्दी, आइसा लैडौनी, एलीस स्कीरी, नईम स्लिटी, इस्साम जबाली, यूसुफ मसकनी (कप्तान).

Last Updated : Nov 26, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details