दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण टेबल टेनिस इंडिया फेडरेशन ने सभी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित किए

समिति ने शिलांग में 22 से 29 जनवरी तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी स्थगित कर दी. इसके अलावा 11 जनवरी से होने वाली कैडेट और सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी स्थगित कर दी गई है.

TTFI postpones all national championships due to corona
TTFI postpones all national championships due to corona

By

Published : Jan 5, 2022, 12:56 PM IST

इंदौर:भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण मंगलवार को तीन वर्गों (अंडर 15, अंडर 13 और अंडर 11) में मौजूदा राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप स्थगित करने का फैसला किया.

समिति ने शिलांग में 22 से 29 जनवरी तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी स्थगित कर दी. इसके अलावा 11 जनवरी से होने वाली कैडेट और सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-IND vs SA 2nd Test: ठाकुर के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, पहली पारी 229 पर सिमटी

ये फैसले कार्यकारी समिति की विशेष आनलाइन बैठक में लिये गए जिसकी अध्यक्षता सीनियर उपाध्यक्ष राजीव पी बोडास ने की.

केरल के अलेप्पी में 22 फरवरी से दो मार्च तक होने वाली जूनियर और युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अभी स्थगित नहीं की गई है.

इसके अलावा क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन कोरोना के भेंट चढ़ गया है. बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है. पिछला सीजन भी कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब लगातार दूसरे साल कोरोना का इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट पर असर पड़ा है.

बता दें, अब रणजी ट्रॉफी अपने तय शेड्यूल यानी 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. इसके अलावा दूसरे घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे सीके नायडू और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. केवल अंडर-19 टूर्नामेंट के प्री-क्वॉर्टरफाइनल को पूरा कराया जाएगा.

गौरतलब है, बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

बंगाल की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद मुंबई के साथ उसका अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया था. मंगलवार को बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बंगाल की टीम को ओपनिंग मैच खेलना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details