सिनसिनाटी:दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने यहां जारी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सितसिपास ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को दो घंटे 12 मिनट में 6-2, 5-7, 6-1 से हराया.
सितसिपास का अगला मुकाबला टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-1, 6-3 से हराया. सितसिपास ने एटीपी आयोजनों में ज्वेरेव से 8 बार मुकाबला किया है और 6 बार उनकी जीत हुई है.