दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NBA डेब्यू मैच में चार चांद लगाने मुंबई आ सकते हैं ट्रंप

हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में होने वाले एनबीए के डेब्यू मैच को देखने के लिए भारत आने की इच्छा जताई है.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Sep 24, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:34 PM IST

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केटबॉल मैच को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की जिसके बाद आयोजकों ने अगले महीने होने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम के खचाखच भरने की उम्मीद जताई है.

ट्रंप ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा,"प्रधानमंत्री, क्या मुझे निमंत्रण है?"

ट्रंप ने बास्केटबॉल लीग में अपनी दिलचस्पी जताई जिसका मुंबई में चार और पांच अक्टूबर को प्री-सेशन का आयोजन होगा. इस दौरान पहला मुकाबला सक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा,"आने वाले सप्ताह मुंबई में एनबीए बास्केटबॉल प्रतियोगिता होने वाली है. ये भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबॉल गेम होगा."

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा,"क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं."

ट्रंप ने कहा,"मैं आ सकता हूं. सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.

एनबीए के वैश्विक व्यापार संचालन के उपाध्यक्ष डिएने गौउटा ने सोमवार को कहा,"हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों तक पहुंचने की है. इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 28 और 29 सितंबर को गेटवे ऑफ इंडिया पर होना वाला कार्यक्रम भी शामिल है."

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details