यूजीन:भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इन दोनों के अलावा एल्डोस पाउल ने ट्रिपल जंप के मेडल राउंड में जगह बना ली है. शुक्रवार को तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. एल्डोस पॉल विश्व चैम्पियनशिप ट्रिपल जंप फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए. जिन्होंने 16.68 मीटर की कूद लगाई. वह ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर और कुल 12वें स्थान पर रहे.
ट्रिपल जंप खिलाड़ी एल्डोस पॉल विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में - फाइनल के लिए क्वालिफाई
एल्डोस पॉल विश्व चैम्पियनशिप ट्रिपल जंप फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए. जिन्होंने 16.68 मीटर की कूद लगाई.
![ट्रिपल जंप खिलाड़ी एल्डोस पॉल विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में Athletics World Athletics Championships Eldhose Paul Triple jumper rohit yadav रोहित यादव वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई एल्डोस पाउल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15891830-thumbnail-3x2-paul.jpg)
फाइनल रविवार को होगा. नीरज और रोहित का इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे. जबकि ट्रिपल जंप के फाइनल 6:30 बजे से होंगे. भारत के प्रवीण चित्रावल और अब्दुल्ला अबुबाकर फाइनल में जगह नहीं बना सके जिनका प्रयास क्रमश: 16.49 मीटर और 16.45 मीटर का था. चित्रावल ग्रुप ए में आठवें स्थान पर और कुल 17वें स्थान पर रहे जबकि अबुबाकर ग्रुप बी में 10वें और कुल 19वें स्थान पर रहे. 17.05 मीटर पार करने वाले या शीर्ष 12 एथलीटों को ही फाइनल में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें:World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा