दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'सुशील के वर्ग 74 किग्रा में ट्रायल्स स्थगित नहीं होगा' - सुशील कुमार

भारतीय कुश्ती महासंघ ने पहलवान सुशील कुमार के आग्रह को ठुकरा दिया है. हाथ में चोट के कारण सुशील ने अपने वर्ग के ट्रायल्स को टालने का आग्रह किया.

Sushil Kumar, Olympic Qualifiers, Tokyo Olympic 2020, WFI
Sushil Kumar

By

Published : Jan 3, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली:चोटिल सुशील कुमार के पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल के ट्रायल्स टालने के आग्रह के बावजूद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस वर्ग के ट्रायल्स भी पूर्व कार्यक्रम के अनुसार करवाने का फैसला किया है.

इस स्टार पहलवान को हालांकि मार्च में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिल सकता है. अपने करियर को पुनजीर्वित करने के लिए संघर्षरत सुशील हाथ में चोट के कारण शुक्रवार को होने वाले ट्रायल्स से हट गए हैं और उन्होंने अपने वर्ग के ट्रायल्स को टालने का आग्रह किया.

वीडियो

ट्रायल्स का विजेता रोम में 15 से 18 जनवरी के बीच होने वाले पहले रैकिंग सीरीज टूर्नामेंट, नई दिल्ली में 18 से 23 फरवरी के बीच होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और चीन के झियान में 27 से 29 मार्च के बीच होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी.

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सभी वर्गों (पुरुष फ्रीस्टाइल में पांच और ग्रीको रोमन में छह) में आयोजित किए जाएंगे. सिंह ने मीडिया से कहा, 'निश्चित तौर पर ट्रायल्स टाले नहीं जाएंगे. हमारे पास 74 किग्रा में लड़ने वाले पहलवान हैं. सुशील अगर चोटिल हो गया तो हम क्या कर सकते हैं.'

भारतीय कुश्ती महासंघ

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या सुशील को एशियाई क्वालीफायर्स में मौका दिया जाएगा, उन्होंने कहा, 'हम रैंकिंग सीरीज में 74 किग्रा के विजेता का प्रदर्शन देखेंगे. इसके बाद ही हम अगले कदम पर फैसला करेंगे.'

पुरुष फ्रीस्टाइल में रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) जबकि महिला वर्ग में विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल किया था.

रवि, दीपक और विनेश को ट्रायल्स में भाग लेने के लिए कहा गया है. इन वर्गों के लिए मुकाबला केवल रोम और नई दिल्ली प्रतियोगिताओं के लिए होगा.

सुशील कुमार

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, 'अगर डब्ल्यूएफआई को लगता है कि मार्च में एशियाई क्वालीफायर (टोक्यो खेलों के लिए) के लिए दमदार उम्मीद्वार नहीं है तो सुशील को ट्रायल्स में शामिल होने के लिए कहा जा सकता है.'

सुशील अपने करियर को फिर से ढर्रे पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे अपने रूसी कोच कमाल मालिकोव के साथ अभ्यास कर रहे थे.

सुशील ने कहा, 'मैं दो सप्ताह में फिट हो जाऊंगा. चिंता मत करो मैं वापसी करूंगा. विश्व चैंपियनशिप के बाद अभ्यास करते हुए मैं चोटिल हो गया था. डब्ल्यूएफआई इस बारे में जानता है. अगर वे ट्रायल्स करवाना चाहते हैं तो ठीक है.' महिला ट्रायल्स शनिवार को लखनऊ में होंगे.

Last Updated : Jan 3, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details