दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAI, NCOE में एक अक्टूबर से शुरू होगी ट्रेनिंग : रिजिजू - Target Olympic Podium Scheme

किरण रिजिजू ने इस बात की जानकारी दी कि साई के मिशन ओलंपिक सेल ने 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीट को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) स्कीम के लिए शार्ट लिस्ट किया है.

किरण रिजिजू
किरण रिजिजू

By

Published : Aug 5, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) को एक अक्टूबर से पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. रिजिजू ने साई और मंत्रालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि संबंधित राज्य में कोविड-19 स्थिति के अनुसार ही एनसीओई को फिर से खोला जाएगा.

जिन एथलीटों को शुरूआत में प्रशिक्षण के लिए अनुमति दी जाएगी, वे विशिष्ट एथलीटों के अलावा जो टोक्यो ओलंपिक के लिए मिश्रण में हैं, जूनियर होंगे और उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) जूनियर स्कीम में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि सभी साई एनसीओई को दिए गए फंड को बढ़ाया जाएगा.

रिजिजू ने कहा, "मौजूदा बुनियादी ढांचे और उपकरणों को अपग्रेड करने या एथलीटों की आवश्यकता के अनुसार नए लोगों को खरीदने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा. हम ये सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि भारतीय एथलीटों को दुनिया के साथ साथ बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हों."

खेलो इंडिया के दौरान किरण रिजिजू

साई के मिशन ओलंपिक सेल ने 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीट को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) स्कीम के लिए शार्ट लिस्ट किया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण

साई ने कहा कि लॉकडाउन से पहले जिन 85 खिलाड़ियों को इस स्कीम में चुना गया था, वो भी इन 258 खिलाड़ियों में शामिल हैं.

ओलंपिक खेल

चुने गए खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से 16, तीरंदाजी से 34, बैडमिंटन से 27, साइकलिंग से चार, टेबल टेनिस से सात, निशानेबाजी से 70, तैराकी से 14, जूडो से 11, मुक्केबाजी से 36, भारोत्तोलन से 16, रोइंग से पांच और कुश्ती से 18 शामिल हैं,

इस योजना के तहत प्रत्येक एथलीट को 25,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details