दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टूर डी फ्रांस 2022: पहले चरण में बेल्जियम के लैम्पर्ट चमके - यवेस लैम्पर्ट

यह दूसरी बार है जब डेनमार्क ने ग्रैंड टूर की शुरुआत की है. वहीं मौजूदा चैंपियन तादेज पोगाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के ही वाउट वैन एर्ट ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया.

cycle race  Yves Lampaert  Tour de France 2022  belgiums  first leg  टूर डी फ्रांस 2022  यवेस लैम्पर्ट  बेल्जियम
Yves Lampaert

By

Published : Jul 2, 2022, 1:19 PM IST

कोपेनहेगन: बेल्जियम के यवेस लैम्पर्ट ने टूर डी फ्रांस 2022 के पहले चरण में पहला स्थान हासिल किया. वहीं मौजूदा चैंपियन तादेज पोगाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के ही वाउट वैन एर्ट ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया. फिसलन के कारण पहले चरण में तीन दुर्घटनाएं हुईं. इन दुर्घटनाओं में स्टीफन बिसेगर और क्रिस्टोफ लापोर्टे साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई जैक बाउर शामिल थे. यह दूसरी बार है जब डेनमार्क ने ग्रैंड टूर की शुरुआत की है.

टूर डी फ्रांस का इतिहास
टूर डी फ्रांस दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी साइक्लिंग रेस है. फ्रांस में 1903 में पहली बार यह रेस हुई थी. उसके बाद हर साल होने लगी. इस बार रेस का 109वां सीजन है. यह मल्टीपल स्टेज साइकिल रेस है. 3480 किमी की रेस 21 स्टेज में खत्म होती है.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2022: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

हर साल बदलता है रेस का रूट
टूर डी फ्रांस यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनल (यूसीआई) वर्ल्ड टूर इवेंट है. यह रेस हर साल जुलाई में ही होती है. लेकिन हर साल रूट बदल दिया जाता है. यह रेस शुरू किसी भी शहर से हो, लेकिन खत्म पेरिस में ही होती है. टूर डी फ्रांस का यह सीजन चार देशों, डेनमार्क, बेल्जियम और स्विटजरलैंड में हो कर फ्रांस में खत्म होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details