कोपेनहेगन: बेल्जियम के यवेस लैम्पर्ट ने टूर डी फ्रांस 2022 के पहले चरण में पहला स्थान हासिल किया. वहीं मौजूदा चैंपियन तादेज पोगाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के ही वाउट वैन एर्ट ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया. फिसलन के कारण पहले चरण में तीन दुर्घटनाएं हुईं. इन दुर्घटनाओं में स्टीफन बिसेगर और क्रिस्टोफ लापोर्टे साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई जैक बाउर शामिल थे. यह दूसरी बार है जब डेनमार्क ने ग्रैंड टूर की शुरुआत की है.
टूर डी फ्रांस का इतिहास
टूर डी फ्रांस दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी साइक्लिंग रेस है. फ्रांस में 1903 में पहली बार यह रेस हुई थी. उसके बाद हर साल होने लगी. इस बार रेस का 109वां सीजन है. यह मल्टीपल स्टेज साइकिल रेस है. 3480 किमी की रेस 21 स्टेज में खत्म होती है.