दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC U-20 Championship : भारत के सामने अब होगी ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती - ताइसन सिंह

एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन अंडर 20 चैम्पियनशिप (AFC U-20 Championship) में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रलिया से होगा. भारतीय टीम इराक से अपना मैच हार चुकी है जिसके बाद टीम पर दबाव है.

AFC U 20 Championship
एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन अंडर 20 चैम्पियनशिप

By

Published : Oct 15, 2022, 8:58 PM IST

कुवैत सिटीः भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (एएफसी) अंडर 20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी. भारत ने शुरुआती मैच में हाफ टाइम में 2-1 की बढ़त गंवा दी थी जिससे उसे इराक से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा.

मुख्य कोच शनमुगम वेंकटेश ने कहा, 'हमने बीती रात ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के बीच मैच देखा. निश्चित रूप से उनकी टीम बहुत अच्छी है. वे ग्रुप में शीर्ष के दावेदार हैं. हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.' भारत फॉर्म में चल रहे गुरकीरत सिंह (Gurkirat singh) और ताइसन सिंह (Taisan singh) की जोड़ी पर काफी निर्भर करेगा. इराक के खिलाफ गुरकीरत ने एक गोल किया था.

इसे भी पढ़ें- Esow Alben साइकिलिंग ट्रैक वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

वेंकटेश ने कहा, 'अगर हम एकजुट होकर खेलते हैं तो हम उनके खिलाफ भी अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं.' ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान कुवैत को 4-1 से हराकर अपना अभियान शुरू किया और इराक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. भारत और कुवैत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details