दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 1, 2020, 4:05 PM IST

ETV Bharat / sports

देखिए VIDEO: प्रदर्शन के लिए ओलंपिक रिंग्स ने रोशन किया टोक्यो बे

प्रत्येक रात टोक्यो समर ओलंपिक तक आगे के रिंग्स को जलाया जाएगा, जिसकी ओपनिंग 23 जुलाई 2021 से होगी इसके बाद 24 अगस्त को पैरालिम्पिक्स गेम्स का आयोजन होगा.

Totally Lit! Olympic Rings light up Tokyo Bay again after returning to display
Totally Lit! Olympic Rings light up Tokyo Bay again after returning to display

टोक्यो: चार महीने पहले रखरखाव के लिए हटाए जाने के बाद, मंगलवार को टोक्यो बे में ओलंपिक रिंग्स की एक बड़ी स्थापना की गई थी. इसके तुरंत बाद ही COVID-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

वहीं अब इन पांच ओलंपिक रिंग ने सुबह वापसी की है और उन्हें फिर से स्थापित किया गया है.

देखिए वीडियो

रिंग्स जो कि नीले, काले, लाल, हरे और पीले रंग में रंगे हैं वो काफी विशाल हैं.

वो लगभग 15 मीटर लम्बे और 33 मीटर ऊंचा है - लगभग 50 फीट लंबा और 100 फीट ऊंचा है

प्रत्येक रात टोक्यो समर ओलंपिक तक आगे के रिंग्स को जलाया जाएगा, जिसकी ओपनिंग 23 जुलाई 2021 से होगी इसके बाद 24 अगस्त को पैरालिम्पिक्स गेम्स का आयोजन होगा.

इसकी स्थापना 2020 की शुरुआत में हुई थी, जिसके कुछ महीने बाद ही ओलंपिक को मार्च के अंत में स्थगित कर दिया गया था.

इन रिंग्स का फिर से प्रकट होना एक संकेत है कि आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तेजी से विश्वास है कि 15,400 ओलंपिक एथलीट और पैरालम्पिक एथलीट सुरक्षित रूप से महामारी के दौरान जापान में प्रवेश कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details