दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Total Goal in Hockey World Cup : विश्व कप में दो दिन मे जानिए कितने गोल हुए, कौन सी टीम है अव्वल

15वें हॉकी विश्व कप के अब तक आठ मुकाबले हो चुके हैं जिसमें 16 टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. विश्व कप में कई टीमें ऐसी हैं जो एक भी गोल नहीं कर सकीं है.

हॉकी विश्व कप में कुल गोल
हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 15, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 11:04 AM IST

भुवनेश्वर : 15वां हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के जोर लगा रहे हैं. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.

अब तक हुए इतने गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) 13 जनवरी से शुरू हुआ था. पहले दिन चार मैच हुए थे जिसमें 16 गोल हुए थे. 14 जनवरी को भी चार जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले जिसमें 16 गोल दागे गए. कुल मिलकर दो दिन में 32 गोल हुए हैं. जिसमें से 21 फील्ड, 10 पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के क्रेग टॉम और हेवर्ड जेर्मी तीन-तीन गोल कर पहले और दूसरे स्थान पर हैं. वहीं इंग्लैंड के अंसेल लियाम दो गोल दाग कर तीसरे स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने किये सबसे ज्यादा गोल
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा गोल किये हैं. अपने पहले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के खिलाफ ताबड़तोड़ छह गोल दागे थे. क्रेग टॉम और हेवर्ड जेर्मी ने ये गोल किये थे. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में खेल गए 93 मैच में सबसे ज्यादा 313 गोल किये हैं. वहीं नीदरलैंड्स 101 मैच में 271 गोल दाग कर दूसरे स्थान और पाकिस्तान 89 मैच में 235 गोल कर तीसरे स्थान पर है. भारत 96 मैच में 200 गोल कर चौथे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें- India vs England : भारत ने इंग्लैंड को रौंदा है 10 बार, आज फिर कांटे का होगा मुकाबला

यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 का उद्धघाटन समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी ओडिया भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदान करेंगे. यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Disney+Hotstar में ट्यून कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 15, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details