भुवनेश्वर : 15वां हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के जोर लगा रहे हैं. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
अब तक हुए इतने गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) 13 जनवरी से शुरू हुआ था. पहले दिन चार मैच हुए थे जिसमें 16 गोल हुए थे. 14 जनवरी को भी चार जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले जिसमें 16 गोल दागे गए. कुल मिलकर दो दिन में 32 गोल हुए हैं. जिसमें से 21 फील्ड, 10 पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के क्रेग टॉम और हेवर्ड जेर्मी तीन-तीन गोल कर पहले और दूसरे स्थान पर हैं. वहीं इंग्लैंड के अंसेल लियाम दो गोल दाग कर तीसरे स्थान पर हैं.