दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी - टोक्यो ओलंपिक

केंद्र सरकार ने चैम्पियन पहलवान विनेश फोगाट को उनके निजी कोच वोलेर एकोस, अभ्यास की जोड़ीदार प्रियंका फोगाट, फिजियो रमन एन के साथ हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी जिसकी कुल लागत 15 लाख 51 हजार रूपये आएगी.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

By

Published : Dec 25, 2020, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : शिविर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी मिली है. शिविर 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक बुडापेस्ट के वासास स्पोटर्स क्लब पर लगेगा. इसके बाद 24 जनवरी से पांच फरवरी तक पोलैंड में होगा. कुल लागत में हवाई किराया, स्थानीय आवागमन, रहने और खाने के खर्च शामिल हैं.

चैम्पियन पहलवान विनेश फोगाट

टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद विनेश के लिए इस शिविर की योजना कोच एकोस ने बनाई है. इसके जरिये वह अपने भारवर्ग में यूरोप के पहलवानों के साथ अभ्यास कर सकेगी.

विनेश ने कहा, ''मुझे अपना स्तर पता होना चाहिए. अच्छे पहलवानों के साथ अभ्यास करके मुझे अपनी कमजोरियों का पता चल जायेगा.'' विनेश ने कोरोना महामारी से पहले दिल्ली में एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया था जिसमें उसने कांस्य पदक जीता था.

राष्ट्रीय अंडर-20 आइस हॉकी टूर्नामेंट 27 जनवरी को काजा में होगा शुरू

इस बीच, शिविर का आयोजन 15.51 लाख रूपये की कुल अनुमानित लागत पर किया जाएगा और इसमें एयरफेयर, लोकल ट्रांसपोर्टेशन, बोर्डिंग और लॉजिंग चार्ज और आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details