दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तैराकी के शीर्ष ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट हुए रद - Tokyo olympics swimming qualification

जिन टूर्नामेंट्स को रद किया गया है, उनमें 18 से 23 अप्रैल तक होने वाले फीना डाइविंग विश्व कप 2021, एक से चार मई तक होने वाले फीना ओलंपिक गेम्स आर्टिस्टिक तैराकी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और 29 से 30 मई तक होने वाले फीना ओलंपिक मैराथन स्विम क्वालीफायर्स शामिल हैं.

Top swimming events for Olympic qualification cancelled in Tokyo
Top swimming events for Olympic qualification cancelled in Tokyo

By

Published : Apr 6, 2021, 9:19 PM IST

ल्यूसाने: अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (FINA) ने टोक्यो में होने वाले तैराकी के तीन बड़े टूर्नामेंटों को रद कर दिया है. तैराकी महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, जापान में फीना ओलंपिक क्वालीफायर्स को दोबारा कराने पर विचार किया जा रहा है और इस बारे में आधिकारिक सूचना अगले सप्ताह दी जाएगी.

जिन टूर्नामेंट्स को रद किया गया है, उनमें 18 से 23 अप्रैल तक होने वाले फीना डाइविंग विश्व कप 2021, एक से चार मई तक होने वाले फीना ओलंपिक गेम्स आर्टिस्टिक तैराकी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और 29 से 30 मई तक होने वाले फीना ओलंपिक मैराथन स्विम क्वालीफायर्स शामिल हैं.

डाइविंग विश्व कप 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड और 10 मीटर प्लेटफॉर्म इवेंट के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है. ओलंपिक गेम्स आर्टिस्टिक तैराकी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट टोक्यो खेलों में भाग लेने के लिए आखिरी उपलब्ध स्लोट्स थे.

ओलंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद रखने वालों के लिए डाइविंग विश्व कप महत्वपूर्ण था. सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग में चार स्पॉट और व्यक्तिगत वर्ग में कुल 18 कोटे थे जबकि ओलंपिक गेम्स आर्टिस्टिक तैराकी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में महिला टीम इवेंट के लिए तीन फाइनल स्पॉट और महिला डुएट के लिए सात स्पॉट थे.

इन इवेंटों के रद होने से सबसे बड़ा झटका उनको लगा है जो मैराथन स्विम इवेंट में ओलंपिक कोटा हासिल करना चाहते थे.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जापान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और इन टूर्नामेंटों को रद करने का फैसला इस कारण ही लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details