नई दिल्ली: नया साल आ चुका है. खेलों के लिहाज से यह साल काफी अहम है. इस साल टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है. खेलों के इस महाकुम्भ के अलावा यह साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खास है, क्योंकि इस साल पुरुष एवं महिला टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है.
इसके अलावा लुसाने में युवा शीतकालीन खेलों के तीसरे संस्करण के साथ-साथ यूरोप में फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित-यूरोपीयन चैम्पियनशिप का भी आयोजन होना है. दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की बात करें तो इस साल कोपा लिबर्टाडोरेस की भी बारी है.
भारत के जूनियर खिलाड़ियों के लिए भी ये साल है अहम
जूनियर वर्ग में भी भारत के लिए यह साल बड़ा और अहम है. साल की शुरुआत में ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी तो वहीं भारत के लिए मेजबान के तौर पर भी यह साल काफी बड़ा है, क्योंकि इसी साल भारत फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा. मेजबान होने के नाते भारत को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा और उम्मीद की जा रही है भारत अपने आप को बेहतरीन मेजबान होने के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन भी अच्छा करेगा.
जनवरी में खेला जाएगा एटीपी कप
साल की शुरुआत टेनिस में एक अहम टूर्नामेंट-एटीपी कप से होगी. पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 12 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा. यह मेन्स टेनिस सीजन में नया टूर्नामेंट है. इसमें हिस्सा लेने वाले 24 प्रतिभागियों का निर्णय मुख्यतया रैंकिंग के आधार पर होगा. हार्ड कोर्ट के इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में पर्थ ब्रिस्बेन जैसे अन्य स्थानों पर होगा लेकिन फाइनल सिडनी में खेला जाएगा.
9 जनवरी से खेले जाएंगे विंटर यूथ ओलंपिक गेम्स
इसके बाद विंटर यूथ ओलंपिक्स की बारी है, जिसका आयोजन 9 से 22 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के शहर लुसाने में होगा. इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के 1880 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसमें आठ खेलों में 81 स्पर्धाएं होंगी. इससे पहले विंटर यूथ ओलंपिक्स का आयोजन 2012 में ऑस्ट्रिया और 2016 में नार्वे में हो चुका है.
17 जनवरी से अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का होगा आगाज
इसी बीच 17 जनवरी से अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप शुरू हो जाएगा. भारत ने 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था और अब प्रियम गर्ग की कप्तानी में वह अपना खिताब बचाने की जद्दोजहद करेगी.
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी खेला जाएगा
इसके बाद 20 जनवरी से 2 फरवरी तक साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन मेलबर्न में होगा.
फरवरी में खेला जाएगा टी-20 महिला विश्व कप
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिलाओं के टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा.
मार्च-अप्रैल में एथलेटिक्स और स्नूकर की बड़ी प्रतियोगिता खेली जाएंगी