लेक्सिंगटन:युवा महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. गॉफ ने दूसरी सीड आर्यन सबालेंका को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गॉफ ने बुधवार को 2 घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका को 7-6(4), 2-6, 6-4 से मात दी है.
गॉफ ने मैच के बाद कहा, "मैच में तीन घंटों तक अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना असंभव है. पूरे मैच के दौरान अपना स्तर ऊंचा रखना काफी कठिन था. लेकिन यही टेनिस है, जोकि विभिन्न परिस्थितियों में खेला रहा है और फिर से टूर की वापसी हो रही है."
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब गॉफ का सामना ट्यूनिशिया की उभरती हुई खिलाड़ी ओनस जेबुर से होगा. जेबुर ने एक अन्य मुकाबले में क्वालीफायर ओल्गा गोर्वोत्सोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया था.