दिल्ली

delhi

इदरिस, किपकोएच और चेपटाई जैसे शीर्ष एथलीट भाग लेंगे दिल्ली हाफ मैराथन में

By

Published : Oct 9, 2022, 7:08 PM IST

मुक्तार इदरिस (Muktar Edris) 5,000 मीटर में दो बार के विश्व चैम्पियन हैं. इदरिस 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में पदार्पण के दौरान चौथे स्थान पर रहे थे.

Delhi Half Marathon  Muktar Edris  Felix Kipkoech  Irine Cheptai  दिल्ली हाफ मैराथन  मुक्तार इदरिस  फेलिक्स किपकोएच  इरीन चेपटाई
Muktar Edris

नई दिल्ली:इथियोपिया के मुक्तार इदरिस (Muktar Edris) और कीनिया के फेलिक्स किपकोएच (Felix Kipkoech) जैसे शीर्ष एथलीट 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) के पुरुष एलीट वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.

इदरिस 5,000 मीटर में दो बार के विश्व चैम्पियन हैं, वह 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में पदार्पण के दौरान चौथे स्थान पर रहे थे. वहीं महिलाओं में चुनौती पेश करने के लिए इथियोपिया की मौजूदा 3,000 मीटर की विश्व इंडोर चैम्पियन लेमलेम हेलू, इस साल की टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलुरू विजेता इरीन चेपटाई (Irine Cheptai) और 10,000 मीटर की 2018 राष्ट्रमंडल चैम्पियन स्टेला चेसांग शीर्ष एथलीट होंगी.

यह भी पढ़ें:Formula 1: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने मैक्स वेरस्टापेन

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन की पुरस्कार राशि 268,000 डॉलर होगी जो विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल की रोड रेस है. पुरुष और महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय एलीट विजेताओं को 27,000 डॉलर की समान पुरस्कार राशि दी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details