नई दिल्ली:इथियोपिया के मुक्तार इदरिस (Muktar Edris) और कीनिया के फेलिक्स किपकोएच (Felix Kipkoech) जैसे शीर्ष एथलीट 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) के पुरुष एलीट वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.
इदरिस 5,000 मीटर में दो बार के विश्व चैम्पियन हैं, वह 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में पदार्पण के दौरान चौथे स्थान पर रहे थे. वहीं महिलाओं में चुनौती पेश करने के लिए इथियोपिया की मौजूदा 3,000 मीटर की विश्व इंडोर चैम्पियन लेमलेम हेलू, इस साल की टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलुरू विजेता इरीन चेपटाई (Irine Cheptai) और 10,000 मीटर की 2018 राष्ट्रमंडल चैम्पियन स्टेला चेसांग शीर्ष एथलीट होंगी.