दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा गोल, यहां देखें लिस्ट - फीफा विश्व कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस लेख में हम बात करने वाले हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने फुटबॉल विश्व कप में सर्वाधिक गोल किए हैं.

FIFA World Cup most goal  FIFA World Cup  FIFA World Cup 2022  FIFA World Cup news  फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल  फीफा वर्ल्ड कप  फीफा विश्व कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप की खबर
मिरोस्लेव क्लोजे

By

Published : Dec 10, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अंतिम चरण में पहुंच चुका है. यह टूर्नामेंट का 22वां सस्करण हैं. इस साल भी लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट के तहत कई खिलाड़ियों का जलवा रहा है. इस लेख में हम बात करने वाले हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने फुटबॉल विश्व कप में सर्वाधिक गोल किए हैं. इन खिलाड़ियों में जर्मनी के 2, ब्राज़ील के 2 और फ्रांस के 1 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पेले, मुलर, रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी भी हैं.

फीफा वर्ल्ड कप के टॉप गोल स्कोरर, जिन्होंने 10+ गोल किए है.

मिरोस्लेव क्लोजे- जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर मिरोस्लेव क्लोजे ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागे हैं. मिरोस्लेव क्लोजे ने 24 मैचों में 16 गोल दागे हैं. 2002 से लेकर 2014 तक के चारों विश्व कप में जर्मनी टीम का हिस्सा रहे हैं.

रोनाल्डो - ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में 19 मैचों में 15 गोल दागे हैं. विश्व कप 1998 में रोनाल्डो ने शानदार खेल दिखाते हुए 4 गोल दागे थे, 2002 में 8 गोल और इसके बाद 2006 विश्व कप में तीन गोल किए थे.

जर्ड मूलर - जर्मनी के इस महान फुटबॉलर ने महज दो विश्व कप में खेलते हुए 14 गोल दाग दिए थे. उन्होंने 1970 विश्व कप में 10 गोल और 1974 में उन्होंने गोल दागे थे.

जस्ट फॉन्टेन -विश्वकप 1958 में 13 गोल के साथ फ्रांस के जस्ट फॉन्टेन के पास एक ही टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है और वह इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं.

पेले - ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने 14 मैचों में 12 गोल दागे हैं. 1958 विश्व कप में 6 गोल, 1962 और 1966 में एक-एक गोल और 1970 में 4 गोल किए. इन चार विश्वकप में से ब्राजील ने तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. ब्राजील को खिताब दिलाने में पेले का योगदान भी रहा था.

पेले

यह भी पढ़ें :क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में ऐसा बोल रहे हैं मोरक्को के कोच

फीफा वर्ल्ड कप में स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का प्रदर्शन
पुर्तगाली स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माना जाता है. बैलोन डी'ओर के पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेंस इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल किए हैं और अपने क्लब और देश के लिए 800 से अधिक गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पुर्तगाल अभी तक फीफा विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं और सुपरस्टार खिलाड़ी हमेशा मार्की शोपीस (महत्वपूर्ण मुकाबलों) में अपने शानदार प्रदर्शन से चूक गए. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा विश्व कप के 22 मैचों में 8 गोल किए हैं. वे साल 2006, 2010, 2014, 2018 और साल 2022 के विश्व कप में खेले हैं और हर संस्करण में स्कोर किया है.

फीफा वर्ल्ड कप में दिग्गज खिलाड़ी मेसी का प्रदर्शन
फुटबॉल के इतिहास में सबसे बेहतरीन गोल स्कोरर के रूप में लियोनेल मेसी ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, जो उन्हें सभी खिलाड़ियों से अलग करती है. उन्होंने अपने क्लब और देश के लिए 750 से भी अधिक गोल दागे हैं. लेकिन अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने के मामले में थोड़ा पिछड़े रह गए. फीफा विश्व कप के पांच संस्करणों (2006, 2010, 2014, 2018 और 2022) में लियोनेल मेसी ने 24 मैचों में 10 गोल किए हैं. फुटबॉल के विश्व कप में मेसी अर्जेंटीना के दूसरे शीर्ष गोल स्कोरर हैं. आंकड़ों की मानें तो फुटबॉल विश्व कप में लियोनेल मेसी की स्कोरिंग रेट सिर्फ 0.41 गोल प्रति गेम है. लेकिन इस मामले में मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल वाले रोनाल्डो से काफी बेहतर हैं.

Last Updated : Dec 11, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details