यूजीन:ट्रैक और फील्ड अधिकारियों ने 2025 विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी गुरुवार को टोक्यो को सौंपी. इससे धावकों, कूद खिलाड़ियों और थ्रो खिलाड़ियों की पिछले साल के ओलंपिक के मेजबान शहर में वापसी होगी जहां खाली दीर्घाओं के सामने उन्होंने प्रतिस्पर्धा की थी. मेजबानी के दावेदारों में नैरोबी (कीनिया), सिलेसिया (पोलैंड) और सिंगापुर शामिल थे. विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने कहा कि मुकाबला काफी करीबी था लेकिन टोक्यो में उपलब्ध संसाधन के दम पर जापान ने बाजी मारी.
टोक्यो को मिली विश्व ट्रैक चैम्पियनशिप 2025 की मेजबानी
मेजबानी के दावेदारों में नैरोबी (कीनिया), सिलेसिया (पोलैंड) और सिंगापुर शामिल थे. टोक्यो में उपलब्ध संसाधन के दम पर जापान ने बाजी मारी.
जापान ने ओलंपिक स्टेडियम बनाने पर 1.4 अरब डॉलर खर्च किए थे. कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक 2020 में एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और पिछले साल दर्शकों के बिना आयोजित हुआ. कू ने कहा कि हारने वाले शहरों ने 2027 और 2029 चैंपियनशिप के लिए बोली में रुचि व्यक्त की है. यूजीन के हेवर्ड स्टेडियम में शुक्रवार यानी आज से शुरू होने वाली इस साल की विश्व चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से हो रही है. अगले साल यह खेल हंगरी के बुडापेस्ट में होंगे.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद एशिया कप की मेजबानी को लेकर आश्वस्त