दिल्ली

delhi

अगले महीने अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक इवेंट की मेजबानी करेगा टोक्यो

By

Published : Oct 13, 2020, 6:37 PM IST

एफआईजी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की वापसी के हिस्से के रूप में एफआईजी आठ नवंबर को टोक्यो में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को एक साथ लाने के लिए एक अद्वितीय कलात्मक जिमनास्टिक्स टूर्नामेंट आयोजित करेगा."

International Gymnastics
International Gymnastics

टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो में अगले महीने आठ नवंबर को अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

एफआईजी ने एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की वापसी के हिस्से के रूप में एफआईजी आठ नवंबर को टोक्यो में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को एक साथ लाने के लिए एक अद्वितीय कलात्मक जिमनास्टिक्स टूर्नामेंट आयोजित करेगा."

जिम्नास्टिक

जापान जिम्नासिटक संघ (जेजीए) द्वारा आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में दो टीमें-टीम फ्रेंडशिप और टीम सॉलिडेरिटी भाग लेंगी. इसमें जापान, चीन, रूस और अमेरिका से 32 एथलीट भाग लेंगे.

योयोगी नेशनल जिम्नेजियम में होने वाले इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में अधिकतम 2,000 फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. यह स्टेडियम टोक्यो ओलंपिक के लिए हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए है, जिसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details