दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरालंपिक: तायक्वोंडो खिलाड़ी अरुणा को चोट लगी, क्वार्टर फाइनल में हारीं - तायक्वोंडो खिलाड़ी अरुणा तंवर

भारत की अरुणा तंवर गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 44-49 किग्रा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पेरू की लियोनोर एस्पिनोजा कैरान्जा के हाथों 84-21 से हार गईं. अरुणा सर्बिया की डेनिजेला जोवानोविक के खिलाफ 29-9 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं.

Tokyo Paralympics 2020  Aruna Tanwar  Aruna Tanwar scans due to hairline fracture  Aruna Tanwar hairline fracture  Sports News in Hindi  खेल समाचार  तायक्वोंडो खिलाड़ी अरुणा तंवर  पैरा एथलीट अरुणा तंवर
पैरा एथलीट अरुणा तंवर

By

Published : Sep 2, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 4:05 PM IST

टोक्यो:तायक्वोंडो पैरा एथलीट अरुणा तंवर को यहां जारी पैरालंपिक में क्वार्टर फाइनल बाउट के दौरान चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैच से हटना पड़ा. अरुणा को क्वार्टर फाइनल में हार के बाद गुरुवार को अस्पताल ले जाया गया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अरुणा को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है.

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्वीट कर कहा, यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि अरुणा को उनके बाउट के दौरान चोट लग गई. उन्होंने अपना पहला मैच बड़े अंतर से जीता, लेकिन दूसरे में उनकी ऊर्जा कम हो गई.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: राहुल जाखर मिक्सड 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में

पीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, अरुणा को उनके क्वार्टर फाइनल बाउट के दौरान चोट लगी और उन्हें डॉक्टरों की टीम के साथ स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया.

अधिकारी ने कहा, यह हेयरलाइन फ्रैक्चर है. लेकिन हम फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनका ख्याल रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहास और तरूण जीते, पलक और पारूल की जोड़ी हारी

21 साल की अरुणा चौथी सीड पेरु की एसपिनोजा करांजा के हाथों महिला तायक्वोंडो के44-49 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-84 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह रेपचाजे स्टेज में पहुंची थी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details