टोक्यो :टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की नयी अध्यक्ष सेको हाशिमोतो ने इन खेलों के आयोजन को लेकर जापान के लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए साप्ताहिक तौर पर संवाददाता सम्मेलन करना शुरू किया है.
इन खेलों के आयोजन में अब पांच महीने से भी कम का समय बचा है और हाशिमोतो ने शुक्रवार को ऐसे पहले संवाददाता सम्मेलन में सभी को भरोसा दिया कि ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित तरीके से होगा.
इससे पहले एक जनमत संग्रह में जापान की 80 प्रतिशत जनता ने महामारी के कारण खेलों को स्थगित या रद्द करने की मांग की थी. हाशिमोतो ने कहा, "कोरोनावायरस के कारण परिस्थितियां आसान नहीं होंगी."
यह भी पढ़ें- ODI टीम में शेफाली के नहीं होने से आश्चर्यचकित, वो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक: एडुल्जी
उन्होंने कहा कि 25 मार्च को शुरू होने वाली मशाल रैली (टॉर्च रिले) को लेकर भी लोगों में डर कम करने की जरूरत है. इस रिले में 10000 धवक भाग लेंगे और यह जापान के सभी इलाकों से होकर गुजरेगी.