दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक किसी भी कीमत पर होना चाहिए : ओलंपिक मंत्री - टोक्यो ओलंपिक

जापान की ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण स्थगित किए किए टोक्यो ओलंपिक को किसी भी कीमत पर अगले साल आयोजित करना चाहिए.

Olympic Minister
Olympic Minister

By

Published : Sep 11, 2020, 3:27 PM IST

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

कोविड-19

हाशिमोतो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "खेलों से जुड़े सभी लोग इसकी तैयारी के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एथलीट भी उन परिस्थितियों के तहत अगले वर्ष को ध्यान में रखकर काफी प्रयास कर रहे हैं, जो उन्हें सौंपे गए हैं."

उन्होंने कहा, " मुझे लगता है कि हमें किसी भी कीमत पर खेलों को आयोजित करना ही होगा. मैं कोरोना वायरस के खिलाफ किए गए उपायों के सभी प्रयासों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं."

टोक्यो ओलंपिक

हाशिमोतो का बयान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा चाहे तब तक कोविड-19 महामारी रहे या न रहे. उन्होंने कहा था कि अगले साल 23 जुलाई से ओलंपिक प्रतियोगिता शुरू हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details