दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक में फैन्स को मिल सकती है प्रवेश की अनुमति: IOC प्रमुख - will fans be allowed in stadium

टोक्यो2020 वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने दौरे के अपने पहले दिन खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "खेलों के दौरान हम उचित संख्या में दर्शकों की मौजूदगी पर विचार कर रहे हैं."

tokyo olympics might welcome fans in the stadium says IOC president
tokyo olympics might welcome fans in the stadium says IOC president

By

Published : Nov 17, 2020, 3:00 PM IST

टोक्यो:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक का मानना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को सुरक्षापूर्वक आयोजित कराया जा सकता है और इसमें कुछ खास तरीके के दर्शकों को भी प्रवेश मिल सकता है.

बाक टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस समय अपने चार दिवसीय जापान दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने सोमवार को कहा कि जापान ने हाल में आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से ये दिखाया है कि वो सुरक्षित तरीके से इन खेलों का आयोजन कर सकते हैं.

बाक ने साथ ही कहा कि इससे उन्हें विश्वास हो गया है कि दर्शकों की मौजूदगी में इन खेलों का आयोजन हो सकता है.

टोक्यो ओलंपिक का लोगो

टोक्यो2020 वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने दौरे के अपने पहले दिन खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "खेलों के दौरान हम उचित संख्या में दर्शकों की मौजूदगी पर विचार कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "आप सुरक्षित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं. हमने पेशेवर लीगों में देखा है, विशेष रूप से बेसबॉल में, जहां कुछ प्रतिबंधों के साथ ये दर्शकों के साथ काफी सफल रहा है. निश्चित रूप से ओलंपिक खेलों में स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ हर कोई आना चाहता है. लेकिन IOC और आयोजन समिति की दर्शकों के साथ एक सुरक्षित वातावरण में इन खेलों का आयोजन करना हमेशा से प्राथमिकता रही है."

बाक ने साथ ही ये भी कहा कि अगर ओलंपिक तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो ओलंपिक प्रतिभागी और मेहमान वैक्सीन के साथ यहां आएंगे.

IOC प्रमुख ने इससे पहले प्रधानमंत्री सुगा योशिहिदो और टोक्यो के गर्वर कोइके यूरिको के साथ मुलाकात की. बाक ने सोमवार दोपहर को जापान के ओलंपिक म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्री एबी शिंजो को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान किया.

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details