लुसाने : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए केवल उन्हीं लोगों को आधिकारिक मान्यता देने का फैसला किया है, जिनकी कि इन खेलों के दौरान आवश्यक और संचालन संबंधी भूमिकाएं हैं. आईओसी के इस कदम से 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में मान्यता प्राप्त लोगों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलेगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला शुक्रवार को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिया गया, जिसने आईओसी अतिथि कार्यक्रम को रद कर दिया है या कम कर दिया है. इस फैसले से किसी भी श्रेणी में आने वाले मेहमानों को मान्यता नहीं मिलेगा.