दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 के कारण गैरजरूरी अधिकारियों की छंटनी करेगा IOC

यह फैसला शुक्रवार को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिया गया, जिसने आईओसी अतिथि कार्यक्रम को रद कर दिया है या कम कर दिया है.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

By

Published : Mar 27, 2021, 5:15 PM IST

लुसाने : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए केवल उन्हीं लोगों को आधिकारिक मान्यता देने का फैसला किया है, जिनकी कि इन खेलों के दौरान आवश्यक और संचालन संबंधी भूमिकाएं हैं. आईओसी के इस कदम से 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में मान्यता प्राप्त लोगों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलेगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला शुक्रवार को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिया गया, जिसने आईओसी अतिथि कार्यक्रम को रद कर दिया है या कम कर दिया है. इस फैसले से किसी भी श्रेणी में आने वाले मेहमानों को मान्यता नहीं मिलेगा.

आईओसी ने कहा कि जापानी सरकार को उन मान्यता प्राप्त प्रतिभागियों की संख्या में कमी करने की आवश्यकता महसूस हुई है, जिनके पास ओलंपिक और पैरालंपिकखेलों के लिए आवश्यक और परिचालन जिम्मेदारियां नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन सचिन ने ओपनिंग करने की शुरुआत की थी

ओलंपिक समिति ने साथ ही कहा कि यह फैसला सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ओलंपिक समिति के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है और इसमें उनका समर्थन भी मिला है. आयोजकों ने पहले ही ओलंपिक के दौरान जापान में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details