टोक्यो :टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष और एक पूर्व प्रधानमंत्री, योशीरो मोरी ने गुरुवार को महिलाओं पर बीते सप्ताह की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद माफी मांगी है.
मोरी ने अपने इस्तीफे के बारे में कहा कि वो अभी इस्तीफा देने की नहीं सोच रहे हैं.
मोरी ने कहा, "मैं 7 सालों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और श्रद्धापूर्वक मदद कर रहा हूं."
बता दें कि सप्ताह की शुरूआत में हुई एक ऑन-लाइन बैठक के बाद मोरी ने कहा था कि महिलाएं बैठकों में बहुत अधिक बोलती हैं. उनकी टिप्पणियों ने जापान में एक तूफान खड़ा कर दिया है .
मंगलवार को एक ऑन-लाइन बैठक में एक न्यूजपेपर ने मोरी के कॉमेंट को सबके सामने रखा जहां उन्होंने कहा, "महिलाएं बहुत प्रतिस्पर्धी हैं. जब उनमें से कोई एक अपना हाथ उठाता है, तो वो सोचती हैं कि उन्हें भी कुछ कहना है, और फिर हर कोई कुछ कहने लग जाता है."