दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वायु सेना के 5 कर्मी भारतीय ओलंपिक दल में शामिल

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पांच कर्मी शुक्रवार से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल का हिस्सा हैं.

Sports  Olympic  Airforce  Sports Olympic Air Force  Tokyo Olympic  टोक्यो ओलंपिक  वायु सेना  भारतीय ओलंपिक दल
भारतीय ओलंपिक दल में शामिल

By

Published : Jul 22, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पांच कर्मी शुक्रवार से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल का हिस्सा हैं. भारतीय वायु सेना से जारी विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया कि चार कर्मी सार्जेंट शिवपाल सिंह (भाला फेंक), सार्जेंट नूह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम), जूनियर वारंट अधिकारी दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी) और कॉर्पोरल एलेक्स एंथोनी (चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम) खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

बता दें, मास्टर वारंट अधिकारी अशोक कुमार कुश्ती स्पर्धाओं में रेफरी होंगे. अशोक कुमार पहले भारतीय रेफरी हैं, जो लगातार दो ओलंपिक खेलों में रेफरी की भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक: पुराने होलोकॉस्ट स्किट को लेकर उद्घाटन समारोह निदेशक बर्खास्त

उन्होंने कहा, 'आईएएफ को टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल में पांच वायु योद्धाओं (चार प्रतिस्पर्धी और एक रेफरी के रूप में) के शामिल होने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. ऐसा 25 साल के अंतराल पर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details