नई दिल्ली:भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पांच कर्मी शुक्रवार से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल का हिस्सा हैं. भारतीय वायु सेना से जारी विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया कि चार कर्मी सार्जेंट शिवपाल सिंह (भाला फेंक), सार्जेंट नूह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम), जूनियर वारंट अधिकारी दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी) और कॉर्पोरल एलेक्स एंथोनी (चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम) खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
बता दें, मास्टर वारंट अधिकारी अशोक कुमार कुश्ती स्पर्धाओं में रेफरी होंगे. अशोक कुमार पहले भारतीय रेफरी हैं, जो लगातार दो ओलंपिक खेलों में रेफरी की भूमिका निभाएंगे.