टोक्यो:भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 53 किलोभार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिस दौरान उनका सामनास्वीडन की सोफिया से हुआ.
विनेश ने इस मुकाबले में 7-1 से जीत हासिल कर अगले राउंड में जगह बना ली है.
टोक्यो:भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 53 किलोभार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिस दौरान उनका सामनास्वीडन की सोफिया से हुआ.
विनेश ने इस मुकाबले में 7-1 से जीत हासिल कर अगले राउंड में जगह बना ली है.
इससे पहले 19 साल की भारतीय पहलवान अंशु मलिक का रेपशाज राउंड में रूस की वेलेरिया से सामना हुआ जिसमें उनको 5-1 से हार मिली.
इसी के साथ उनका ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूटा और ओलंपिक का सफर भी यहीं खत्म हुआ.
इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक 57 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिसमें उनका सामना हुआ बेलरूस की एरिना कुराचकिना से जहां अंशु को 8-2 से हार का सामना करना पड़ा था.