दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: विनेश फोगाट को क्वार्टर फाइनल में 3-9 से मिली हार - विनेश फोगाट

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलरुस की वेनेसा से मुकाबला हुआ जिसमें उनको 9-3 से हार का सामना करना पड़ा.

tokyo olympics 2020: Wrestling- Vinesh phogat - 53 KG, 1/4 Quarter final
tokyo olympics 2020: Wrestling- Vinesh phogat - 53 KG, 1/4 Quarter final

By

Published : Aug 5, 2021, 9:14 AM IST

टोक्यो:भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलरुस की वेनेसा से मुकाबला हुआ जिसमें उनको 9-3 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 53 किलोभार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिस दौरान उनका सामनास्वीडन की सोफिया से हुआ.

विनेश ने इस मुकाबले में 7-1 से जीत हासिल कर अगले राउंड में जगह बना ली है.

दूसरी ओर 19 साल की भारतीय पहलवान अंशु मलिक का रेपशाज राउंड में रूस की वेलेरिया से सामना हुआ जिसमें उनको 5-1 से हार मिली.

इसी के साथ उनका ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूटा और ओलंपिक का सफर भी यहीं खत्म हुआ.

इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक 57 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिसमें उनका सामना हुआ बेलरूस की एरिना कुराचकिना से जहां अंशु को 8-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details