दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics : गर्मी ने बढ़ाया बजट, अब 12.6 अरब डॉलर का होगा खर्चा

By

Published : Dec 20, 2019, 11:25 PM IST

साल 2020 में होने वाले ओलिंपिक का बजट गर्मी के कारण बढ़ा दिया गया है. अब इसका बजट 12.6 अरब डॉलर के आसपास हो सकती है.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

तोक्यो :तोक्यो ओलिंपिक 2020 का बजट 12.6 अरब डॉलर (1.35 खरब येन) के आसपास रहने की संभावना है. आयोजकों ने ओलिंपिक का अंतिम बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि गर्मी से बचने के उपायों के कारण कुल बजट में इजाफा हो गया है.

अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस बजट में मैराथन और पैदलचाल की मेजबानी साप्पोरो को दिए जाने के कारण इन स्पर्धाओं का तीन अरब येन का बजट शामिल नहीं है क्योंकि इसकी लागत वहन करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से विवाद चल रहा है. घरेलू प्रायोजन ओर टिकटों की बिक्री से आमद 30 अरब येन बढी है. इसके साथ ही यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के बजट में बढोतरी हुई है जिसमें गर्मी से निपटने के उपाय शामिल है.

करीब 27 अरब येन का आपात बजट भी रखा गया है जो प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए होगा. आयोजकों ने गर्मी और उमस से बचाव के लिए कई योजनाएं बनाई है जिसमें पानी का छिड़काव और सड़कों पर ऊष्मा रोकने वाली पुताई शामिल है.

यह भी पढ़ें- चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए जल्द गठित होगी CAC: सौरव गांगुली

इससे पहले लास लॉस एंजेलिस ने 2028 ओलिंपिक के लिए 6.9 अरब डॉलर के बजट का ऐलान करते हुए कम लागत में सफल खेलों के आयोजन का वादा किया. पैरिस ओलिंपिक 2024 का बजट 7.6 अरब डॉलर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details