दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: PM मोदी ने कहा- वो दिन दूर नहीं, जब जीतना New India की आदत बन जाएगी - भारतीय खिलाड़ी से पीएम मोदी की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया. पीएम ने जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें मैरीकॉम, दीपिका कुमारी, सानिया मिर्जा और नीरज चोपड़ा जैसे चर्चित नाम रहे.

Prime Minister Narendra Modi  Indian Athletes  खेल समाचार  टोक्यो ओलंपिक 2020  पीएम मोदी  भारतीय खिलाड़ी से पीएम मोदी की बातचीत
पीएम मोदी और भारतीय खिलाड़ी

By

Published : Jul 13, 2021, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने कहा, खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें. अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है.

बता दें, पीएम जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल रहे. इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल रहे. बातचीत के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:PM मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों में भरा जोश, कहा- पूरा भारत आपके साथ

पीएम मोदी सिंधु से बोले- साथ आइसक्रीम खाएंगे

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सुना है कि अभ्यास के दौरान आपके माता-पिता आपको आइसक्रीम खाने से रोका करते थे. पीएम ने कहा कि टोक्यो में आपकी सफलता के बाद मैं भी आपके साथ में आइसक्रीम खाऊंगा.

मैरी कॉम से पीएम ने पूछा- आपका पंसदीदी खिलाड़ी कौन

पीएम मोदी ने छह बार की विश्व चैंपियन एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा, आपका पसंदीदी खिलाड़ी कौन है? इस पर 'सुपरमॉम' ने कहा कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं मोहम्मद अली. वो मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, वे निर्भीक होकर खेलें. पूरा भारत खिलाड़ियों के साथ है. सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं.

सानिया ने कहा- पीएम मोदी ने हर चीज में साथ दिया

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोत्साहन दिए जाने का जिक्र करते हुए टेनिस की शीर्ष महिला खिलाड़ी रहीं सानिया मिर्जा ने कहा कि देश में अन्य खेलों को लेकर विश्वास पिछले 5-6 सालों में काफी बढ़ गई हैं. आप से और सरकार से हमेशा ही समर्थन मिलता रहा है.

मैं आपसे निजी तौर पर मिली तो आपने हमेशा मुझसे प्रोत्साहित करते रहे हैं. आप हर चीज में साथ देते हैं. इसी तरह 5-6 साल में काफी कुछ हुआ. सानिया मिर्जा के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:मैं उनमें से हूं, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं: स्वीटी

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देशवासियों से लगातार शुभकामनाएं मिलती रहें, इसके लिए नमो एप पर भी विशेष प्रावधान किया गया है.

नमो एप पर भी लोग आपके लिए चीयर कर रहें हैं, आपके लिए संदेश भेज रहे हैं.

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं, जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है.

उन्होंने कहा कि आप सब खिलाड़ियों को देखकर, आपकी इस ऊर्जा को देखकर कोई संदेह बचता नहीं है. आपको और देश के युवाओं का जोश देखकर यह कह सकता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी.

यह भी पढ़ें:SLC अनुबंध विवाद: मुरलीधरन ने 4 अनुभवी क्रिकेटरों की आलोचना की

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को कहा, भारत 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा 17 जुलाई को भारतीय एथलीटों का पहला जत्था टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए रवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details