दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक 2020: 1,000 से कम लोग ही स्टेडियम में देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी - olympic news

टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने भी गुरुवार को ओलंपिक से संबंधित 12 नए पॉजिटिव कोविड -19 मामलों की सूचना दी, जिसमें दो संक्रमित विदेशी एथलीट खेल गांव में थे.

Tokyo olympics 2020: Only 1000 fans can attend the olympic opening ceremony
Tokyo olympics 2020: Only 1000 fans can attend the olympic opening ceremony

By

Published : Jul 23, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 11:46 AM IST

टोक्यो:आयोजन समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अधिकारियों और पत्रकारों सहित केवल लगभग 950 लोगों को टोक्यो ओलंपिक के शुक्रवार के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो 2020 के मुख्य ऑपरेशन सेंटर के प्रमुख हिदेमासा नाकामुरा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उपर्युक्त समूह के अलावा, स्टेडियम में जाने वाले बाकी लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार और एथलीट हैं.

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympic 2020 Day 1: अच्छी शुरुआत के बावजूद दीपिका कुमारी ने हासिल किया 9वां स्थान

टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने भी गुरुवार को ओलंपिक से संबंधित 12 नए सकारात्मक कोविड -19 मामलों की सूचना दी, जिसमें दो संक्रमित विदेशी एथलीट खेल गांव में थे.

ओलंपिक से जुड़े कुल 87 लोगों ने अब तक टोक्यो में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है क्योंकि स्थानीय आयोजन समिति ने 1 जुलाई को आंकड़े दर्ज करना शुरू किया था.

कोविड -19 की चिंताओं के कारण उद्घाटन समारोह में फैन्स के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details