टोक्यो: भारतीय जूडो महिला खिलाड़ी सुशीला देवी ने आज अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की जिसमें उनका सामना हंगरी की सेर्नोविक्ज़की से हुआ.
इन दोनों खिलाड़ियों का 48 किलो वेट केटगरी के राउंड 32 में आमना-सामना हुआ.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर
ये राउंड एलिमिनेशन था जिसमें हारने वाले को मेडल राउंड से बाहर जाना था. वहीं इस मुकाबले में सुशीला देवी को हार का सामना करना पड़ा.
सुशीला ने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा.
मणिपुर की 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिये वैसे भी राह आसान नहीं थी. वह इस बार ओलंपिक में भारत की अकेली जूडो खिलाड़ी हैं.
सुशीला ने उपमहाद्वीपीय कोटे से पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी.