टोक्यो:भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी के साथ मनु भाकर और राही सरनोबत आज टोक्यो ओलंपिक के असाका शूटिंग रेंज में उतरीं हैं. दोनों के कंधों पर जिम्मेदारी है प्रिसेशन राउंड में अच्छा स्कोर करने की. इस राउंड के खत्म होने तक मनु ने 5वां और राही ने 25वां स्थान हासिल किया है.
बता दें कि 25 मीटर पिस्टल इवेंट 2 दिनों में बाटा गया है जिसमें आज प्रिसेशन राउंड है इसके अलावा कल रैपिड राउंड खेला जाएगा. इसके बाद दोनों दिनों का स्कोर मिला कर फाइनल राउंड की लाइन-अप तय होगी. इस इवेंट में कुल स्कोर के बाद टॉप 8 खिलाड़ियों को फाइनल के लिए चुना जाएगा.