Tokyo Olympics 2020, Day 5: लवलीना बोरगोहेन ने जर्मन खिलाड़ी को 3-2 से हराकर जीता 16वें राउंड का मुकाबला - बॉक्सिंग ओलंपिक
दो बार की वर्ल्ड चैंरियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने जर्मन खिलाड़ी नाडिना अप्टेज को 3-2 से मात दी.
tokyo olympics 2020, day 5: Lovlina Borgohain - boxing - women's welter weight
टोक्यो:भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की नाडिना अप्टेज को 3-2 से हराया.
नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए. दूसरी ओर, नाडिना को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए.
Last Updated : Jul 27, 2021, 11:43 AM IST