दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक सीईओ ने खेलों को रद करने की बातों को बताया गलत - IOC President Thomas Bach

आईओसी के अघ्यक्ष थॉमस बाक ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि अगर कोरोनावायरस अगले साल तक रुकता नहीं है तो खेलों को रद किया जा सकता है.

Tokyo Olympic organizing committee CEO Toshiro Muto
Tokyo Olympic organizing committee CEO Toshiro Muto

By

Published : May 22, 2020, 11:03 AM IST

टोक्यो : टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशिरो मुटो ने गुरुवार को उन दावों की निंदा की है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर ओलंपिक खेल 2021 में नहीं होते हैं तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) उन्हें रद कर देगी.

आईओसी के अघ्यक्ष थॉमस बाक

खिलाड़ियों को अनिश्चित्ता में नहीं डाल सकते

आईओसी अघ्यक्ष थॉमस बाक ने एक वेबसाइट से बातचीत में बाक ने कहा, "आप हर साल सभी बड़ी महासंघों का खेल कार्यक्रम बदल नहीं सकते. आप खिलाड़ियों को अनिश्चित्ता में नहीं डाल सकते." दरअसल ये बात टोक्यो 2020 अध्यक्ष योशिरो मोरी ने जापान के अखबार से पिछले महीने कही थी. उनसे जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "इस स्थिति में ये रद हो जाएगा."

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुटो ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2021 के बाद खेलों को रद करने को लेकर आईओसी और टोक्यो 2020 में कोई समान विचार नहीं है मुटो ने कहा, "मोरी का कहना ये था कि हमें इस मानसिकता से काम करना चाहिए की ये अगले साल हो सकें."

हमारे पास एक साल से भी ज्यादा का वक्त है

ओलंपिक खेल 2021

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि खेलों को रद करने को लेकर उनमें कोई आपसी समझ है." मुटो से जब पूछ गया कि क्या खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में किया जा सकता है तो उन्होंने कहा, "हमारे पास एक साल से भी ज्यादा का वक्त है. इस तरह की बातों पर चर्चा करना काफी जल्दबाजी होगा. हम कोविड-19 से लड़ाई में जरूरी कदम उठाना चाहते हैं. हालांकि हम नहीं मानते कि ये इस तरह के सवालों का जबाव देने का वक्त है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details