दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले 25 मार्च से शुरू होगी - Torch Relay

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि मशाल नौ जुलाई को टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी और 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए इसे रखा जाएगा.

By

Published : Sep 29, 2020, 4:26 PM IST

लुसाने: टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और ये 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रांत से गुजरेगी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इसकी घोषणा की.

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन वास्तव में इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होनी है.

आईओसी ने कहा कि मशाल नौ जुलाई को टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी और 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए इसे रखा जाएगा. आईओसी ने साथ ही कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले के मार्ग और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ओलंपिक मशाल के साथ मैसकॉट

टोक्यो 2020 के आयोजकों ने कहा है कि ओलंपिक टॉर्चबियर को अगले साल के रिले में चलाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. इस आयोजन में लगभग 10,000 मशालधारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

टोक्यो ओलंपिक

कुछ दिन पहले ही जापान के प्रधानमंत्री योश्हिदे सुगा ने कहा था कि उनका देश 2021 में टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए दृढ़ संकल्प है और वो ये साबित करना चाहता है कि मानवता ने कोविड-19 महामारी को हरा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details