टोक्यो:भारत ने टोक्यो ओंलपिक अभियान की शुरुआत कर दी है वहीं पहले दिन तीरंदाजी में भारत की ओर से महिला वर्ग के बाद पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अतनु दास, प्रवीन जाधव और तरुनदीप ने अपने-अपने प्रदर्शन में रैंक हासिल की.
इसमें सबसे अच्छी रैंक प्रवीन जाधव की रहीं. प्रवीन ने 656 प्वाइंट्स के साथ 31वां स्थान हासिल किया.