बीजिंग:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 तक के लिए स्थगित किया गया है न कि 2022 तक के लिए, क्योंकि मेजबान जापान अगले साल ग्रीष्मकाल के बाद इसका आयोजन नहीं कर सकता.
एक समाचार एजेंसी ने आईओसी के हवाले से कहा, "हमारे जापानी समकक्ष और प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि जापान अगली गर्मियों के बाद इसका आयोजन नहीं कर सकता है. यह आयोजन समिति और पूरे देश के लिए मुश्किल काम है."
आईओसी ने कहा, "सबसे पहले, आपको खेल गांव की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत है, क्योंकि यह खेलों का केंद्र है. यही बात अन्य खेल आयोजन स्थलों पर भी लागू होती है. हजारों लोगों को काम पर लाने की आवश्यकता होगी. इसमें सभी भागीदारों, प्रायोजकों और क्षेत्रीय तथा स्थानीय सरकारों को एक साथ लाने की जरूरत है."