दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्थगित ओलंपिक के लिए नया रोडमैप मई में हो सकता है जारी' - अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति

टोक्यो 2020 के अध्यक्ष और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री मोरी ने कहा, 'हमारा मानना है कि आज का नया कदम आने वाले वर्षों में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. खेलों के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'

Tokyo olympic 2020
Tokyo olympic 2020

By

Published : Apr 17, 2020, 7:46 AM IST

टोक्यो: स्थगित टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए नया रोडमैप अगले महीने मई में जारी होने की संभावना है. आयोजनकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के साथ गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेसिंग के बाद इसकी जानकारी दी.

टोक्यो 2020 के आयोजनकर्ता ने एक बयान में कहा, " 2021 में होने वाले ओलंपिक के लिए योजनाओं के विवरण की इस महीने जांच की जा रही है. इसके लिए मई में एक नया रोडमैप जारी करने की योजना है."

टोक्यो ओलंपिक लोगो

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में आईओसी समन्वय आयोग के अध्यक्ष जॉन कोट्स, ओलंपिक खेलों के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ दुबी और टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशीरो मोरी तथा सीईओ तोशिरो मुटो शामिल थे.

टोक्यो 2020 के अध्यक्ष और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री मोरी ने कहा, "हमारा मानना है कि आज का नया कदम आने वाले वर्षों में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. खेलों के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे."

फाइल इमेज

बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि जापान सभी आयोजन स्थल के मालिकों और आयोजनकर्ताओं से यह अनुरोध करेगा कि 2021 में वे नई तारीखों के अनुसार खेलों का आयोजन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details