फुकुशिमा [जापान]: जापान के फुकुशिमा में टोक्यो 2020 ओलंपिक मशाल रिले इवेंट की शुरुआत हुई. 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए टोक्यो पहुंचने से पहले ये मशाल अगले 121 दिनों तक देश के 47 स्टेट्स से होकर गुजरेगी.
टोक्यो 2020 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "उम्मीद की लौ! जापानी फुटबॉलर इवाशिमिजु की मौजूदगी में ओलंपिक रिले की शुरुआत."
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics
इस इवोंट के दौरान एक टॉर्चबियरर 200 मीटक की दूरी तय करेगा जिसके बाद वो अगले धावक को देगा.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि एक साल पहले जब खेलों को स्थगित कर दिया गया था वो मार्ग अभी बदला नहीं है, हम इस ओलंपिक मशाल की यात्रा को 859 नगरपालिकाओं से गुजरते देखेंगे.