दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना लक्ष्य : राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी नटराज - टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना लक्ष्य

नटराज ने कहा,‘‘ मैं फिलहाल टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में हूं. इसके बाद मेरा लक्ष्य एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक 2024 में पदक जीतना है.’’

sreehari natraj
sreehari natraj

By

Published : Dec 21, 2019, 2:13 PM IST

नई दिल्ली : तैराकी में 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बैकस्ट्रेाक और 200 मीटर बैकस्ट्रोक का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने वाले श्रीहरि नटराज ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है.

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं फिलहाल टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में हूं. इसके बाद मेरा लक्ष्य एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक 2024 में पदक जीतना है.’’

श्रीहरि नटराज
नटराज ने ये भी कहा कि खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिये खेलो इंडिया युवा खेल अच्छी पहल है . पहले दो सत्र में भाग ले चुके नटराज फिलहाल गुवाहाटी में 10 से 22 जनवरी तक होने वाले इन खेलों की तैयारी में जुटे हैं.उन्होंने कहा ,‘‘ खेलो इंडिया सरकार की अच्छी पहल है. इससे खिलाड़ियों को एक और स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला है. उन्हें मीडिया में प्रचार भी खूब मिला. मेरा आत्मविश्वास इन खेलों से काफी बढ़ा है. ये प्रतिभाओं को तलाशने का अच्छा मंच है.’दो बरस की उम्र से तैराकी करने वाले नटराज ने खेलो इंडिया के पहले सत्र में छह स्वर्ण और एक रजत जबकि दूसरे सत्र में सात स्वर्ण अपने नाम किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details