चेन्नई:रूस से मेजबानी छीने जाने के बाद 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन इस साल चेन्नई में होगा. यूक्रेन पर हमले के कारण रूस से मेजबानी छीन ली गई थी. शतरंज ओलंपियाड 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को एक आयोजन के दौरान अगले महीने होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड का आधिकारिक शुभंकर और लोगो लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा, शतरंज ओलंपियाड आयोजन की मेजबानी करना चेन्नई शहर के लिए सम्मान की बात है. इस आयोजन में स्टालिन ने आधिकारिक लोगो और शुभंकर 'थंबी' (तमिल में छोटा भाई) जारी किया.
शुभंकर 'थंबी' एक शूरवीर है जो पारंपरिक तमिल पोशाक वेष्टी (धोती) और शर्ट पहने हुए है और हाथ जोड़कर खड़ा है. यह शुभंकर तमिल अभिवादन 'वनक्कम' को दर्शाता है. इसकी शर्ट पर " चेस बिलीव" शब्द लिखा है.