दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का लोगो और शुभंकर लॉन्च किया

शतरंज ओलंपियाड 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा. वर्ष 2013 में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के बाद यह दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट है जो भारत में आयोजित होगा.

Chess olympiad  Chess olympiad 2022  launches logo and mascot  TN CM  M K Stalin  Chennai  india  44वें शतरंज ओलंपियाड  चेन्नई  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन  लोगो  शुभंकर
cm-launches-logo-mascot

By

Published : Jun 10, 2022, 12:36 PM IST

चेन्नई:रूस से मेजबानी छीने जाने के बाद 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन इस साल चेन्नई में होगा. यूक्रेन पर हमले के कारण रूस से मेजबानी छीन ली गई थी. शतरंज ओलंपियाड 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को एक आयोजन के दौरान अगले महीने होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड का आधिकारिक शुभंकर और लोगो लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा, शतरंज ओलंपियाड आयोजन की मेजबानी करना चेन्नई शहर के लिए सम्मान की बात है. इस आयोजन में स्टालिन ने आधिकारिक लोगो और शुभंकर 'थंबी' (तमिल में छोटा भाई) जारी किया.

शुभंकर 'थंबी' एक शूरवीर है जो पारंपरिक तमिल पोशाक वेष्टी (धोती) और शर्ट पहने हुए है और हाथ जोड़कर खड़ा है. यह शुभंकर तमिल अभिवादन 'वनक्कम' को दर्शाता है. इसकी शर्ट पर " चेस बिलीव" शब्द लिखा है.

शुभंकर 'थंबी' पारंपरिक तमिल पोशाक वेष्टी (धोती) और शर्ट पहने हुए है और हाथ जोड़कर खड़ा है.

स्टालिन ने ट्वीट किया, "44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करना चेन्नई के लिए सम्मान की बात है और हमारे सभी अधिकारी इसे भारतीय खेलों के इतिहास में एक भव्य, यादगार और सफल आयोजन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें:Indonesia Masters Badminton: सिंधु और सेन क्वॉर्टर फाइनल में, सुमित-पोनप्पा की जोड़ी दूसरे दौर में हारी

वर्ष 2013 में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के बाद यह दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट है जो भारत में आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details