हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 72वें मुक़ाबले में तेलुगू टाइटन्स ने तमिल थलाइवाज को 35-30 से हरा दिया.
टाइटन्स की ओर से इस मैच के हीरो रहे सिद्धार्थ देसाई ने 9 रेड प्वाइंट्स अर्जित किए. सिद्धार्थ के अलावा विशाल भारद्वाज ने हाई फाइव करते हुए 6 टैकल पॉइंट्स निकाले.
तेलुगू टाइटन्स vs तमिल थलाइवाज दूसरी ओर थलाइवाज को कप्तान अजय ठाकुर की गैर मौजूदगी का निकसान हुआ. हांलाकि अजीत कुमार ने अपना सुपर-10 (14 रेड पॉइंट्स) भी पूरा किया. इनके अलावा राहुल चौधरी को 5 रेड प्वाइंट्स मिले.
इसके साथ ही तमिल थलाइवाज के स्टार रेडर प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 900 रेड पॉइंट्स लेने वाले सिर्फ दूसरे रेडर बन गए. उनसे पहले प्रदीप नरवाल ने ही ये कारनामा किया है.
तेलुगू टाइटन्स vs तमिल थलाइवाज तेलुगू टाइटन्स की थलाइवाज पर ये 8 मैचों में 5वीं जीत है. इस जीत के साथ ही तेलुगू टाइटन्स की टीम अब 12 मैचों में 29 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गई है, जबकि तमिल टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वो 12 मैचों में 27 अंकों के साथ अब 9वें से 10वें स्थान पर पहुंच गई है.